जगदलपुर : नक्सलियों ने प्रतिरोध सप्ताह में जमकर मचाया उत्पात, बसों के पहिए थमे

जगदलपुर : नक्सलियों ने प्रतिरोध सप्ताह में जमकर मचाया उत्पात, बसों के पहिए थमे
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : नक्सलियों ने प्रतिरोध सप्ताह में जमकर मचाया उत्पात, बसों के पहिए थमे


जगदलपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। नक्सली 16 से 22 दिसंबर तक प्रतिरोध सप्ताह मनाने का ऐलान के साथ 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया था। 22 दिसंबर से दो दिन पहले नक्सली अपनी मौजूदगी का एहसास करवाने के लिए बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर के अंदरूनी इलाकों में यात्री वाहनों में आगजनी, पेड़ काटकर एवं सडक काटकर मार्ग अवरुद्ध कर जमकर उत्पात मचाया है।

नक्सल प्रभावित इलाकों में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्री वाहन पूरी तरह से बंद कर दिये गये हैं। आज शुक्रवार को नक्सल प्रभावित सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर जिलों में यात्री वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बस्तर संभाग में पड़ रहे कंपकपाती ठंड के चलते यात्रियों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है। आज नक्सलियों के प्रतिरोध सप्ताह का अंतिम दिन है, इसके बाद ही यात्री वाहनों का परिचालन सामान्य होने की बात कही जा रही है।

उल्लेखनीय है कि नक्सली प्रतिरोध सप्ताह के अंतिम दो दिनों में नक्सलियों के सबसे आसान शिकार माने जाने वाले में से एक वाहनों में आगजनी करने को अंजाम देकर तथा मार्ग में गढ्ढे खोदकर, बैनर पोस्टर लगाकर अपनी मौजूदगी का प्रभाव दिखाने में सफल रहे है। इसी कड़ी में नक्सली गुरुवार देर शाम को दुगईगुड़ा पास रॉयल ट्रेवल्स और कुशवाहा ट्रेवल्स यात्री बसों को आग के हवाले कर दिया। सुकमा जिले में तेलंगाना राज्य परिवहन की एक यात्री बस, दो ट्रक और एक मेटाडोर सहित चार वाहनों में आग लगा दी।

बीजापुर जिले के ग्राम बेलचर के नजदीक एनएच में पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया हैं। इसी तरह यहां से 06 किमी दूर ग्राम डोडरा के नजदीक नक्सलियों ने एक भाजपा नेता के वाहन सहित कई छोटी गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ किया है। वहीं जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारगुड़ा के पास नक्सलियों ने एक पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया गया।

अबूझमाड़ इलाके में भी नक्सलियों ने अलग-अलग इलाकों में पेड़ काटकर तथा सडक़ खोदकर मार्ग को बंद कर दिया है,साथ ही बड़े पैमाने पर बैनर-पोस्टर लगाकर 22 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान जमकर उत्पात मचाया है, जिसके बाद से नक्सल प्रभावित इलाकों में यात्री वाहनों सहित सभी प्रकार की वाहन के पहियों में ब्रेक लग गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story