नक्सलियों ने युवक-युवतियों की भर्ती का जारी किया फरमान
दंतेवाड़ा, 01 दिसंबर(हि.स.)। नक्सलियों ने अपने पीएलजीए सप्ताह के ठीक पहले पर्चा जारी कर युवक-युवतियों को संगठन में भर्ती का फरमान जारी किया है, जिसमें हर गांव के हर एक घर से एक लडक़ा या लड़की संगठन में भर्ती हो। 02 से 08 दिसंबर तक नक्सली अपना पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी सप्ताह मना रहे हैं। नक्सलियों ने अपने इस सप्ताह से ठीक पहले दंतेवाड़ा के गांवों में पर्चा फेंका है और पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ मनाने की बात लिखी है। जारी पर्चा में लिखा है कि दुश्मनों के हमले से बचे, साथ ही पीएलजीए में ज्यादा से ज्यादा युवक-युवती भर्ती हो।
सूत्रों के मुताबिक, सप्ताह भर पहले बारसूर क्षेत्र के किलम-टेटम के जंगल में नक्सलियों ने एक बड़ी बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में जोनल और डिविजनल कमेटी के नेताओं ने शिरकत की थी। इस बैठक में जवानों पर हमले की रूपरेखा और एरिया कमेटी को मजबूत किए जाने पर विमर्श किया गया है।नक्सलियों ने इस बैठक में ग्रामीणों को हर परिवार से एक सदस्य को संगठन में भर्ती करने को कहा।
दक्षिण बस्तर रेंज के डीआईजी रतनलाल डांगी ने शुक्रवार को इस बात से इंकार किया है। डीआईजी ने कहा है कि सुरक्षा बलों के लगातार दबाव के चलते नक्सली बैकफुट पर है। लेकिन किसी भी प्रकार की कोई बैठक बस्तर में नहीं की गई है।अभी कोई भर्ती माओवादी संगठन में नहीं की जा रही है। नक्सली केवल झूठी खबर फैला रहे है।
उल्लेखनीय है कि बस्तर में लगातार हो रहे आत्मसमर्पण और मुठभेड़ से नक्सलियों की संख्या कम होती जा रही है। स्वयं को कमजोर होता देख नक्सलियों ने गांवों में फरमान जारी किया है कि हर गांव के हर एक घर से एक लड़का या लड़की संगठन में भर्ती हो। हालांकि युवा जाना नहीं चाह रहे। जो जा रहा है वह 05 से 06 महीने में फिर से भागकर आ रहा है। कई बड़े नक्सलियों की कोरोना और अन्य बीमारियों से मौत हो गई है। कइयों ने संगठन छोड़ दिया तो कई मुठभेड़ में मारे गये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलियों के प्लाटून में पहले जहां 30 से 35 नक्सली हुआ करते थे ,अब संख्या सिमट कर 15 हो गई है। एक कंपनी में 100 की संख्या थी, अब 70 नक्सली ही रह गये हैं। इसी तरह बटालियन में पहले 300 नक्सली थे, लेकिन अब सिर्फ 150 नक्सली ही रह गये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।