नक्सलियों नें पर्चे फेंककर विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार

WhatsApp Channel Join Now
नक्सलियों नें पर्चे फेंककर विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार


बीजापुर, 18 अक्टूबर(हि.स.)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने हैं, जिसमें पहले चरण का मतदान 7 नवबंर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने हैं। वहीं 3 दिसंबर को परिणाम की घोषणा होगी। इसी बीच नक्सलियों ने जिले के नैमेड से कुटरू के बीच पर्चे फेंककर चुनाव बहिष्कार करने का एलान किया है। अपने पर्चे में नक्सलियों नें लिखा है, झूठे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करों, जनताना सरकारों को बचाओं व मजबूत करों, देश और जनता के लिए बेहद बड़ा खतरा बन गई हिन्दुत्व फासीवादी भारतीय जनता पार्टी को मार भगाओ, साम्राज्यवादी वैश्वीकरण नीतियों पर अमल कर रही जन विरोधी कांग्रेस का विरोध करों, वोट मांगने आने वाली अन्य चुनावी पार्टियों को कटघरे में खड़ा करो।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Share this story