नक्सलियों ने अयोध्या में बन रहे श्रीराम के मंदिर का किया विरोध
जगदलपुर, 17 जनवरी(हि.स.)। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस वक्तव्य जारी कर अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर का विरोध किया है। नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में कहा गया है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद को तोड़कर मुसलमान की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाह रहे हैं। नक्सलियों ने राम मंदिर का बहिष्कार करने की बात भी लिखी है।
बुधवार को प्राप्त नक्सलियों के प्रेस वक्तव्य में कहा गया है कि गरीब, उत्पीड़ित वर्ग युवाओं को रोजगार दिलाने समेत अन्य कामों को लेकर प्रधानमंत्री भटक गए हैं।
प्रेस वक्तव्य में लिखा हुआ है कि 22 जनवरी को अयोध्या में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इसके लिए पूरे अयोध्या में साज सजावट का कार्य किया जा रहा है। पैसों को पानी की तरह बहाया जा रहा है। प्रधानमंत्री का कहना है कि देश के लोगों को अयोध्या के मंदिर का दर्शन कराने के लिए मंदिर के एक नमूने को लेकर देश भर में यात्रा होगी, यह बेहद ही निंदनीय है। इसका विरोध किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री एक तरफ अल्पसंख्यकों का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आस्था में डूबे हुए हैं। नक्सलियों का कहना है कि धार्मिक आस्था लोगों का व्यक्तिगत मामला है। लेकिन किसी दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत न करें, भाजपा ऐसा ही कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।