दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने महेंद्र कर्मा के नाम से निर्माण बन्द करने व भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
दंतेवाड़ा, 19 अगस्त (हि.स.)। नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव मोहन ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किरंदुल ऑक्सीजन पार्क में हुए भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए, जिले के किरन्दुल नगर पालिका के वार्ड क्रमांक दो अंतर्गत स्व. महेंद्र कर्मा के नाम से 50 लाख की लागत से बनने वाले ऑक्सीजन पार्क में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि महेंद्र कर्मा के नाम से निर्माण बन्द होना चाहिए और ऑक्सीजन पार्क में हो रहे भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैलाडीला पहाड़ियों को आदिवासियों से दूर रखकर सरकारें खनिज संपदा लूट रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

