नक्सलियों द्वारा लगाये गये 02 किलो वजनी प्रेसर आईईडी बरामद

WhatsApp Channel Join Now
नक्सलियों द्वारा लगाये गये 02 किलो वजनी प्रेसर आईईडी बरामद


दंतेवाड़ा, 07 नवंबर(हि.स.)। जिले के थाना अरनपुर अन्तर्गत सोमापारा के पास विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान, सीआरपीएफ 111 बटालियन की सी कंपनी के जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाये गये 02 किलो वजनी प्रेसर आईईडी मंगलवार को बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के थाना अरनपुर में मतदान दल की सुरक्षा के लिये सीआरपीएफ 111 बटालियन की सी कंपनी तैनात थी। जवान थाना अरनपुर से सोमापारा की तरफ आरओपी करती हुई आगे बढ़ रही थी, इसी दौरान सुरक्षा बलों ने देखा कि पुलिस पार्टी व मतदान दलों केा नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों के द्वारा मार्ग में 02 किलो वजनी प्रेसर आईईडी लगा रखा है। जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर मौके पर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story