रायपुर : नक्सली हिंसा में बलिदान जवानों को राजभवन में दी श्रद्धांजलि
![रायपुर : नक्सली हिंसा में बलिदान जवानों को राजभवन में दी श्रद्धांजलि](https://livevns.news/static/c1e/client/84451/downloaded/2048bce241b9a32c3a3398e3a048577c.jpg)
रायपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। बीजापुर जिले में नक्सली घटना में बलिदान हुए जिला रिजर्व गार्ड के जवानों को राजभवन में आज मंगलवार को श्रद्धांजलि दी गई। राजभवन में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के आरंभ होने के पूर्व राज्यपाल रमेन डेका एवं उपस्थित विभिन्न राज्यो के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियो, राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।