बीजापुर : नक्सली प्रवक्ता ने 54 नक्सलियों की मुठभेड़-बीमारी व अन्य कारणों से मौत होना बताया
बीजापुर, 02 दिसंबर (हि.स.)। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल प्रवक्ता समता द्वारा शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में 02 से 08 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह की 23वीं वर्षगांठ मनाने के आह्वान के साथ ही पिछले 11 महीनों में नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी पोलित ब्यूरो के सदस्य कटकम सुदर्शन सहित 54 नक्सलियों की मुठभेड़-बीमारी व अन्य कारणों से मौत होने की जानकारी उजागर की गई है। मारे गए नक्सलियों में 17 महिला नक्सली शामिल है। सबसे ज्यादा दंडकारण्य में 26, बिहार-झारखण्ड में 09, तेलंगाना में 06, एमएमसी जोन में 04 और ओडिसा में 05 नक्सलियों की मौत की जानकारी दी गई है। जारी प्रेस नोट में 2023 में टीसीओसी के दौरान उनके संगठन ने बड़ी सफलताएं अर्जित करने का बखान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।