तीन नक्सलियों के मारे जाने से संगठन को लगा बड़ा झटका : नक्सली प्रवक्ता
दंतेवाड़ा, 27 दिसंबर(हि.स.)। नक्सलियों के दरभा डिवीजन कमेटी के प्रवक्ता और नक्सली कमांडर साईनाथ ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर कहा कि पुलिस फोर्स ने हमारे तीन निहत्थे कामरेडों एरिया कमेटी के सदस्य कुहड़म लक्ष्मण, माड़वी सोमा एवं तीसरे नक्सली की पहचान नही हुई थी, जिसकी पहचान नक्सलियों ने डोड़ी लिंगा के रूप में की है। जिसे उठाकर जंगल में लेकर गए और उन्हें गोली मार दी। साईनाथ ने कहा कि कुहड़म लक्षमण, माड़वी सोमा दोनों एरिया कमेटी मेंबर थे। पिछले कई सालों से संगठन से जुडक़र काम कर रहे थे। इनकी मौत से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है।
नक्सली प्रवक्ता साईनाथ ने प्रेस नोट में लिखा है कि 24 दिसंबर की शाम हमारे तीन कामरेड एरिया कमेटी के सदस्य कुहड़म लक्ष्मण, माड़वी सोमा और डोड़ी लिंगा सादे कपड़े में डब्बाकुन्ना में कहीं जा रहे थे। पुलिस फोर्स ने उन्हें पकड़ लिया, फिर जंगल ले गए और गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मुठभेड़ बताया है, जबकि मुठभेड़ नहीं हुई है। उन्होने भाजपा सरकार के कहने पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होने आरोप लगाया है कि भाजपा की सरकार ने अपना पुराना तरीका अपनाया और हत्या करवाकर इसे मुठभेड़ बताया गया है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस का दावा है कि डब्बाकुन्ना में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में इन तीनों नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें लक्ष्मण और सोमा पर 05-05 लाख रुपए का इनाम घोषित था। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय का कहना था कि मुठभेड़ के बाद बरामद शव के साथ मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत नक्सल सामग्री भी बरामद किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।