दंतेवाड़ा : नक्सली मिलिशिया प्लाटून बी सेक्शन कमाण्डर ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा, 01 अप्रेल (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) के तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन के भैरमगढ़ एरिया कमेटी में हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून बी सेक्शन कमाण्डर राजू माड़वी पिता स्व. सन्नू उर्फ बोड्डा माड़वी उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर ने सोमवार को डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण कराने में सीआरपीएफ दंतेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। आत्मसमर्पित नक्सली को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार का लाभ प्रदाय कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 174 इनामी नक्सली सहित कुल 686 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।