पूर्व जनपद सदस्य की हत्या में शामिल एक नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
दंतेवाड़ा, 13 जून (हि.स.)।पूर्व जनपद सदस्य की हत्या में शामिल एक नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है।किरन्दुल थाना क्षेत्र अंर्तगत 26 अप्रैल 2024 के लगभग रात्रि 11 बजे ग्राम पोटाली के पूर्व जनपद सदस्य जोगाराम पोड़ियाम पिता सुकड़ा उम्र 44 वर्ष अपने घर में खाना खा रहा था, इसी दौरान 10-15 नक्सलियों ने चाकू, बण्डा, टंगिया से हमला कर हत्या कर दिये और रात के अंधेरे की आड़ में भाग निकले। मामले के आरोपितों का पता दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में लगाया जा रहा था।
विवेचना के दौरान पूर्व जनपद सदस्य जोगाराम पोड़ियाम की हत्या का एक आरोपित नक्सली मिलिशिया सदस्य सोमाराम उर्फ कालू मण्डावी पिता हिड़मा मण्डावी उम्र 31 वर्ष निवासी पोटाली धुरवापारा थाना अरनपुर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली मिलिशिया सदस्य सोमाराम उर्फ कालू मण्डावी से पूछताछ पर उसने बताया कि पूर्व जनपद सदस्य जोगाराम पोड़ियाम की हत्या के पूर्व नक्सली लीडर द्वारा पैसे की मांग करने व पैसे नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भरा पर्चा स्वयं गिरफ्तार आरोपित ने दिया था। जोगाराम पोड़ियाम द्वारा नक्सली संगठन के लिए पैसा नहीं देने से संगठन द्वारा इसकी हत्या करने का फरमान जारी होने पर चाकू, बण्डा, टंगिया से हमला कर हत्या करने में शामिल रहना बताया। आरोपित सोमाराम उर्फ कालू मण्डावी ने स्व. जोगाराम पोड़ियाम की हत्या में शामिल रहे कई नक्सलियों के नाम का खुलासा भी किया है। जिनका अतिशीघ्र पता तलाशकर गिरफ्तारी की जावेगी। आरोपित सोमाराम उर्फ कालू मण्डावी को कार्यवाही उपरांत आज गुरूवार को विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।