ईलमिड़ी मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की शिनाख्त तीन लाख का ईनामी प्लाटून नम्बर 02 सेक्शन बी कमांडर के रूप में हुई
बीजापुर, 20 जुलाई (हि.स.)। जिले के छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र बीजापुर व मुडगू के सरहदी ईलाका में तेलंगाना ग्रेहाउण्डस बल एवं बीजापुर डीआरजी बल के साथ 19 जुलाई को सुबह थाना ईलमिड़ी क्षेत्र अंतर्गत सेमलडोडी के जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बल एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग करने पर घटना स्थल से एक पुरुष माओवादी का शव एवं एक कार्बाइन मय मेग्जीन, ग्रेनेड, बैटरी, माओवादी वर्दी, पिटठू, माओवादी साहित्य, सोलर प्लेट, दवाईया, बर्तन एवं अन्य माओवादी सामग्री बरामद किया गया है। मुठभेड़ में मारे गये माओवादी की पहचान नेशनल पार्क एरिया कमेटी मे सक्रिय माओवादी तीन लाख का इनामी प्लाटून नम्बर 02 सेक्शन बी कमांडर बामन मड़काम उम्र 25 वर्ष निवासी पंगुड़ थाना मोदकपाल जिला बीजापुर के रूप में हुई है। माओवादी बामन मड़काम विभिन्न माओवादी घटना में शामिल था एवं इसके विरूद्ध जिला बीजापुर में दाे अपराध पंजीबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।