सुकमा : मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर के रूप हुई

सुकमा : मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर के रूप हुई
WhatsApp Channel Join Now
सुकमा : मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर के रूप हुई


सुकमा, 02 अप्रैल (हि.स.)। जिले के तेलंगाना राज्य के सीमावर्ती इलाके ग्राम पेसेलपाड़-दोरामंगू के मध्य जंगल पहाड़ी में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, कोबरा एवं नक्सलियों के बीच 01 अप्रैल को सुबह 07 बजे हुई मुठभेड़ के बाद एक पुरुष नक्सली का शव मिला था। सर्चिंग दौरान एक बीजीएल रायफल, एक पिट्ठू, एक स्केनर सेट, चार बीजीएल सेल, तीन बीजीएल कॉट्रिज, 12 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 02 गुच्छी बिजली वायर, बैटरी चार्जर, एक पानी बॉटल वाला पिटठू, एक हांसिया, 07 फटाका एवं दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया था।

मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्तगी दिरदो हिड़मा पिता दिरदो मुका उम्र लगभग 25 वर्ष साकिन पेसलपाड़ थाना किस्टाराम, नक्सल संगठन में टेटेमडग़ू आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर के रूप में किया गया है। उक्त मुठभेड़ में मारा गया नक्सली छत्तीसगढ़-तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में घटित विभिन्न नक्सली वारदातोंं में शामिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story