(अपडेट ) केशकुतुल मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नक्सली जनताना अध्यक्ष ढेर
एक कंटरी मेड बंदूक, कुकर बम, कॉर्डेक्स वायर, फ्यूज, डेटोनेटर, जिलेटीन स्टीक, पटाखा, नक्सली वर्दी बरामद
बीजापुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केशकुतुल-केशामुंडी के जंगल में नक्सलियों के डिविजन सप्लाई का टीम कमांडर कवासी पण्डरू एवं अन्य 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे। केशकुतुल के जंगल में आज रविवार सुबह 5.30 बजे हुए मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया, जिसका शव बरामद कर लिया गया है।
मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की शिनाख्तगी एक लाख का इनामी जनताना अध्यक्ष गुडडी कवासी पिता आयतु उम्र 34 वर्ष निवासी कोटमेटा थाना जांगला जिला बीजापुर के रूप में हुई। जिस पर हत्या और आईईडी ब्लाॅस्ट के कई मामलों में शामिल था। जवानों ने मौके से सर्चिंग के दौरान एक कंटरी मेड बंदूक, कुकर बम, कॉर्डेक्स वायर, फ्यूज, डेटोनेटर, जिलेटीन स्टीक, पटाखा, नक्सली वर्दी साहित्य एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ में मारे गये नक्सली के शव का पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम व अन्य कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।