नक्सलियों के मामले में कहीं कोई समझौता नहीं होगाः भाजपा

नक्सलियों के मामले में कहीं कोई समझौता नहीं होगाः भाजपा
WhatsApp Channel Join Now
नक्सलियों के मामले में कहीं कोई समझौता नहीं होगाः भाजपा


रायपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता एवं सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने नक्सली हिंसा को लेकर कांग्रेस नेताओं के प्रलाप पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नक्सली हिंसा के खिलाफ हमारा एक्शन आगे बढ़ेगा और नक्सलियों के मामले में कहीं कोई समझौता नहीं होगा।

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस अपने पांच सालों के शासनकाल में नक्सली हिंसा पर रोक तक नहीं लगा पाई। नक्सलियों की धमकी से दुबकी बैठी कांग्रेस की भूपेश सरकार नक्सली हिंसा में शहीद जवानों का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम में करा तक नहीं सकी। जिस कांग्रेस के शासनकाल में नक्सलियों ने 65 फीट ऊंचा स्मारक बनाने का दुस्साहस कर दिखाया और छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में पहुंचीं जिस कांग्रेस की सांसद रंजीता रंजन ने नक्सलियों को 'बुरे लोग नहीं होने' का सर्टीफिकेट थमाने का शर्मनाक राजनीतिक आचरण प्रस्तुत किया हो, उस कांग्रेस के लोग अब नक्सलवाद को लेकर घिनौनी राजनीति कर रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के लोग राजनीति करें, परंतु राष्ट्र विरोधियों के साथ तो कम-से-कम खड़े न दिखाई दें।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने बुधवार को जारी अपने बयान में कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस पार्टी नक्सली हिंसा पर भी राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है। विगत 5 वर्षों में भूपेश बघेल के कार्यकाल में सिवाय कोरी बयानबाजी के न तो नक्सली मोर्चे पर कोई नीति बनी और न ही नक्सलियों के खिलाफ कोई कार्रवाई दिखाई पड़ी। आज जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है तो ऐसा लग रहा है कि कांग्रेसियों से ज्यादा बौखलाहट नक्सलियों को हो रही है और उसी का परिणाम है कि लगभग एक पखवाड़े के अंतर्गत हुईं चार से पांच घटनाओं में हमारे कई जवान शहीद हुए और कांग्रेस उसमें भी अपनी रोटी सेंकने का काम कर रही है।

श्रीवास्तव ने कटाक्ष कर कहा कि जो लोग 5 साल तक नक्सली उन्मूलन को लेकर कोई नीति नहीं बना पाए और नक्सलियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पाए, आज वे प्रलाप करके सियासी ड्रामेबाजी कर रहे हैं। भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद नक्सलियों से यह कहते सुना जाता था कि अब 'उनकी अपनी सरकार' बन गई है। श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा की नवनिर्वाचित प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिए नक्सलियों ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया है, लेकिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिस तरह से निर्देश देकर एक दिन में नक्सली गतिविधियों में संलिप्त लगभग 10 से 12 नक्सलियों को पकड़ा है, उसका सीधा संदेश यही है कि नक्सली हिंसा के खिलाफ हमारा एक्शन आगे बढ़ेगा और नक्सलियों के मामले में कहीं कोई समझौता नहीं होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा

हिन्दुस्थान समाचार//प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story