बीजापुर : आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

बीजापुर : आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या, आरोपित गिरफ्तार


बीजापुर, 26 दिसंबर(हि.स.)। जिले के ग्राम मनकेली से 23 दिसंबर को आत्मसमर्पित नक्सली किसन उर्फ छोटू कुरसम को उसके चाचा राजू कुरसम सहित 4-5 नक्सलियोंं द्वारा अपहरण कर लिया था, जिसके बाद छोटू की हत्या कर शव को गोरना के पास सडक़ पर फेंक दिया था। घटना के बाद से डीआरजी, बस्तर फाइटर और कोतवाली बीजापुर पुलिस की संयुक्त टीम आरोपितों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही थी, अभियान के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या के वारदात में शामिल विधि से संघर्षरत बालक सहित नक्सली चाचा राजू कुरसम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या की वारदात में शामिल राजू कुरसम मुलवासी बचाव मंच का सदस्य था, साथ ही मुलवासी बचाओ मंच के 09 पंचायतों का प्रमुख भी था। पूछताछ में गिरफ्तार हत्या का आरोपी राजू कुरसम ने बताया की उनके द्वारा गोरना-मनकेली क्षेत्र के आत्मसमर्पित माओवादियों की लगातार रेकी की जा रही थी, इसी रेकी के दौरान 23 दिसम्बर को छोटू का अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना में शामिल अन्य नक्सली आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग अभियान चला रही है। गिरफ्तार आरोपित के विरूद्ध आज मंगलवार को कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, वहीं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story