नारायणपुर : पांच लाख का इनामी डॉक्टर टीम का नक्सली कमाण्डर ने किया आत्मसमर्पण
नारायणपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन के आमदई एरिया कमेटी के अन्तर्गत सक्रिय पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली घस्सू कोर्राम उर्फ अजीत कोर्राम पिता सोनू, निवासी तुरूषमेटा पंचायत चमेली थाना छोटेडोंगर ने आज बुधवार को नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सली ने अपने अन्य साथियों से भी आत्मसर्पण कर मुख्य धारा में आने की अपील किया है।
नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा के द्वारा आत्मसमर्पित नक्सली घस्सू कोर्राम उर्फ अजीत कोर्राम को 25 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया और शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत अन्य समस्त सुविधाएं एवं लाभ प्रदान करने हेतु नियमानुसार कार्रवाई किया जायेगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली घस्सु कोर्राम उर्फ अजीत कोर्राम नक्सली संगठन में धारित पद आमदई एरिया कमेटी अन्तर्गत डॉक्टर टीम कमाण्डर (एसीएम)अंतिम धारित हथियार 303 रायफल। वर्ष 2016-2017 में 01 वर्ष तक मढ़ोनार जनताना सरकार अन्तर्गत मिलिशिया सदस्य। वर्ष 2017 में 06 माह तक कुंआनार एलओएस सदस्य रहा। वर्ष 2017-18 6 माह तक बोधघाट एलओएस सदस्य रहा। वर्ष 2018- अब तक आमदई एरिया कमेटी डॉक्टर टीम कमांडर (एसीएम) वर्ष 2017 में जिला बस्तर पुलिस के साथ कोर्राम नदी के पास पुलिस-नक्सली मुठभेड़ सहित क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के इलाज एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में सक्रिय था।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।