नक्सलियों ने 30 मार्च को बीजापुर जिला बंद का जारी किया फरमान
बीजापुर, 26 मार्च(हि.स.)। नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस वक्तव्य जारी कर सरकार पर फर्जी मुठभेड़ करने का आरोप लगाते हुए 30 मार्च को बीजापुर जिला बंद का आह्वान किया है।
प्रेस वक्तव्य में अस्पताल, एम्बुलेंस और परीक्षार्थियों को बंद से पृथक रखते हुए व्यापारी और परिवहन संचालकों को बंद रखने की चेतावनी भी दिया गया है। नक्सलियों द्वारा जारी पर्चे में पुलिस पर जनवरी से लेकर अब तक कुल 15 ग्रामीणोंं की हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही भाजपा की सरकार पर फर्जी मुठभेड़, अत्याचार एवं आदिवासियों को जल जंगल जमीन से बेदखल करने का आरोप भी लगाया है। नक्सलियों ने 30 मार्च को बीजापुर जिला बंद के आह्वान के साथ परिवहन एवं व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा है की यदि परिवहन का संचालन हुआ या दुकाने खुली तो वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।