राष्ट्रीय युवा दिवस 2026: जांजगीर-चांपा में विजय श्री प्रोडक्शन के घरेलू उत्पाद लॉन्च, आदिवासी गोड़ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय युवा दिवस 2026: जांजगीर-चांपा में विजय श्री प्रोडक्शन के घरेलू उत्पाद लॉन्च, आदिवासी गोड़ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल


राष्ट्रीय युवा दिवस 2026: जांजगीर-चांपा में विजय श्री प्रोडक्शन के घरेलू उत्पाद लॉन्च, आदिवासी गोड़ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 12 जनवरी (हि. स.)। राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 के अवसर पर जांजगीर-चांपा जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक सराहनीय पहल की गई। विजय श्री प्रोडक्शन द्वारा निर्मित घरेलू उपयोग के उत्पादों की बिक्री का औपचारिक शुभारंभ आज साेमवार काे किया गया। यह पहल पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले के आदिवासी गोड़ समाज के लोगों, विशेष रूप से युवाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

इस कार्यक्रम के दौरान आदिवासी गोड़ समाज के प्रशिक्षित युवाओं द्वारा निर्मित कुल आठ प्रकार के घरेलू उत्पाद लॉन्च किए गए। इनमें डिटर्जेंट लिक्विड, कार शैम्पू, डिश वॉश, बाथरूम क्लीनर, हैंड वॉश, ग्लास क्लीनर, फ्लोर क्लीनर और टॉयलेट क्लीनर शामिल हैं। इन सभी उत्पादों का निर्माण स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं द्वारा किया गया है, जिससे उन्हें स्वरोजगार और आय का स्थायी साधन प्राप्त हो सके।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल से आदिवासी युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगे।

कार्यक्रम में आदिवासी गोड़ समाज के प्रतिनिधि, समाज के गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह पहल न केवल रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सामाजिक समरसता, आत्मनिर्भर भारत और युवा सशक्तिकरण की भावना को भी मजबूत करती है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story