छत्तीसगढ़ :नेशनल इंटर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 08 खिलाड़ियों का चयन
बीजापुर, 23 जनवरी(हि.स.)। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल इंटर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 फरवरी तक गुजरात में अयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए जिला एथलेटिक संघ बीजापुर के 08 चयनित खिलाड़ी 14 वर्ष 16 आयु वर्ग में भाग लेंगे। चयन प्रतियोगिता का आयोजन एजुकेशन सिटी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छात्रावास के सामने एथलेटिक्स स्टेडियम में किया गया था।
इसमें 14 वर्ष की आयु में अंजली करम- ट्रायथलॉन (ए) 60 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, संतोषी भंडारी-ट्रायथलॉन (सी) 60 मीटर, लंबी कूद, 600 मीटर दौड़, बीरेंद्र ध्रुव-ट्रायथलॉन (सी) 60 मीटर, लंबी कूद, 600 मीटर दौड़ और 16 वर्ष की आयु में प्रियंका कुड़ियांम-600 मीटर, पूजा वाचम- 600 मीटर दौड़ ,अनुराग- कुड़ियांम ऊंची कूद तथा विनीता तेलम का पेंटाथलॉन 60 मीटर 80 मीटर लंबी कूद 5 मीटर अप्रोच शॉट पुट स्टैंडिंग 600 मीटर दौड़ के लिए चयनित किया गया।
चयन प्रतियोगिता में खेल प्रभारी दिलीप उइके, एथलेटिक कोच संदीप कुमार गुप्ता, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्रचार्य नागेश निषाद, गिरीश कुमार सेन, सुकचंद खूंटे सहित अन्य अतिथि शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।