उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 केशकाल के सुधार कार्य की दी स्वीकृति

WhatsApp Channel Join Now
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 केशकाल के सुधार कार्य की दी स्वीकृति


रायपुर 12 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में सड़क अधोसंरचना को मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिए लोक निर्माण मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व में लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। बारिश थमने के बाद प्रदेश में रुके हुए और प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जनता को बेहतर और सुरक्षित यातायात सुविधा मिल सके। इसी क्रम में उन्होंने सड़क सुधार से जुड़े कई अहम निर्णय लेते हुए विकास कार्यों को गति दी है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर केशकाल नगर क्षेत्र (किमी 167.000 से 170.800) में वन-टाइम सुधार कार्य को स्वीकृति प्रदान की है। लगभग 819.67 लाख रुपये की अनुमानित लागत वाले इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से पूर्ण कर न्यूनतम दर (6 करोड़ 95 लाख रुपये) पर प्राप्त प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

साव का स्पष्ट कहना है कि प्रदेश की सड़कें सुरक्षित, टिकाऊ और उच्च गुणवत्ता वाली होनी चाहिए। उनके मार्गदर्शन में संबंधित ठेकेदार से सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कराया गया है। उनसे सुरक्षानिधि एवं बीमा जमानत सुनिश्चित करने तथा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य संपादन का निर्णय लिया गया है।

साव ने आज विभाग को निर्देशित किया है कि कार्य का पर्यवेक्षण विभागीय मानकों के अनुसार होना चाहिए, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और अनुबंधित समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराया जाए। यह निर्णय जनहित में बेहतर यातायात सुविधा और विकास को गति देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story