राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 29 अगस्त को
बीजापुर, 21 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अंतर्गत बीजापुर जिले में 29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । यह कार्यक्रम समस्त विकासखण्डों के शासकीय-अशासकीय शिक्षा संस्थानों, अनुदान प्राप्त शिक्षा संस्थानों, निजी शिक्षा संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षा संस्थाओं के माध्यम से 1 से 19 वर्ष तक के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शाला त्यागी किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवा (एल्वेंडाजॉल)सेवन कराया जायेगा, ताकि छात्र-छात्राओं एवं शालात्यागी किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य, पोषण एवं रक्त अल्पता की स्तर में कमियों को दूर किया जा सके साथ ही बौद्धिक विकास तथा शाला के उपस्थिति में सुधार हो सके। 4 सितंबर 2024 को इसका मॉपअप राउंड होगा, जिसमें छूटे हुए बच्चों को दवा का सेवन कराया जायेगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।