मलेरिया से बचाव को लेकर नगर निगम कर रहा दवा का छिड़काव

WhatsApp Channel Join Now
मलेरिया से बचाव को लेकर नगर निगम कर रहा दवा का छिड़काव


धमतरी,27 अक्टूबर (हि.स.)। ऋृतु परिवर्तन के इस दौर में अब डेंगू का खतरा भी शहर पर मंडराने लगा है। इस मौसम में डेंगू मच्छर पैदा होता है। इसलिए डेंगू से बचाव करने के लिए निगम द्वारा प्रयास शुरू हो गए हैं। डेंगू, मलेरिया रोग से बचाव को लेकर नगर निगम द्वारा शहर के वार्डों में फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम ने टीम का गठन किया है। शहर के 40 वार्डों में सप्ताहभर से इस कार्य में तेजी आई है।

मच्छरों की रोकथाम के लिए निगम द्वारा प्रयास शुरू कर दिया गया है। नगर निगम के ऐसे क्षेत्र जहां पर पानी का जमाव रहता है उन स्थानों पर मच्छर को पनपने से रोकने के लिए नगर निगम द्वारा फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

कुछ दिन पूर्व आयुक्त विनय कुमार ने अधिकारियों की बैठक लेकर डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न दिशा निर्देश दिया था, जिसमें शहर में नियमित फागिंग करवाने का निर्देश दिया गया था, जिसके पालन में स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा रोस्टर बनाकर वार्डो में सघन फागिंग करवाया जा रहा है। डेंगू व मलेरिया से लड़ने तथा मच्छरों का खात्मा करने के लिए निगम ने कमर कस ली है। डेंगू का लार्वा को पनपने नहीं देने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। नगर निगम के उपायुक्त पीसी सार्वा के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेर खान एवं समस्त सुपरवाइजर के द्वारा टीम गठित कर शहर के अंदर फागिंग मशीन चलाने कार्य किया जा रहा है। अंबेडकर चौक से घड़ी चौक तक, घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक तथा राजस्व कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, सिटी कोतवाली थाना, इतवारी बाजार, विवेकानंद वार्ड, जोधापुर वार्ड में दवा का छिड़काव किया गया।

खुले में रखे सामानों में पानी जमा न होने दें

मच्छरों की रोकथाम के लिए आम लोगों से यह अपील की जा रही है की पुराना पानी जमा नहीं होने दे, कूलर और जल जमाव वाले पात्रों पर विशेष ध्यान रखे। टायर आदि को खुले में न रखे। इसको लेकर आगामी दिनों में निगम कार्रवाई भी करेगा। डेंगू को ले अलर्ट रहने की अपील की गई है। निगम द्वारा टीम बनाकर फागिंग मशीन के सहारे शहर में दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

पीसी सार्वा, उपायुक्त, नगर निगम धमतरी।

लापरवाही बरते तो डेंगू- मलेरिया का भी खतरा

वायरल बुखार के कारण लोग पस्त हो रहे हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सक डा संजय वानखेड़े का कहना है कि लापरवाही बरते तो डेंगू-मलेरिया भी फैल सकता है। डेंगू एंडीज मच्छरों के काटने से होता है इसलिए ध्यान रखे कि घर में कहीं भी किसी भी पात्र में पानी जमा न हो क्योंकि एडीज मच्छर साफ पानी में ही अंडे देती हैं। मलेरिया मादा एनोफिलिस मच्छरों के काटने से होता है। यह मच्छर गंदे पानी में अंडे देती है। घरों के आसपास सफाई रखना व गड्ढों नालियों में पानी जमा न होने देना जरुरी है। शाम को घर के खिड़की दरवाजे बंद रखने, धुंआ करने तथा मच्छरदानी का उपयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story