आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने फिर से थामा भाजपा का दामन

WhatsApp Channel Join Now
आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने फिर से थामा भाजपा का दामन


रायपुर, 3 सितंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बड़े आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने आज फिर बीजेपी का दामन थाम लिया है। रायपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान के मौके पर उन्होंने भाजपा की ऑनलाइन सदस्यता सदस्यता ग्रहण की है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी। उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि की है।

भाजपा ज्वाइन करने के बाद नंद कुमार साय ने सोशल मीडिया पर एक फोटो जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह उनका भाजपा का सदस्यता कार्ड है। भाजपा में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है। नंद कुमार साय 30 अप्रैल 2023 को भाजपा से अलग हुए थे। इस दिन उन्होंने इस्तीफा दिया था। उसके बाद एक मई को वह कांग्रेस में शामिल हुए थे, उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में नंद कुमार साय ने कांग्रेस में प्रवेश किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story