पुलिस कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज आज जुलुस निकालकर राज्यपाल को सौंपेगा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now

रायपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने दो दिन पहले विदेशों में वाट्सएप और अरब देशों में इस्तेमाल होने वाले एमओआई (मोई) एप से हुई कॉल की जांच करते हुए करीब डेढ़ सौ लोगों को पुलिस लाइन में एकत्रित किया और उनसे पूछताछ की थी। आधार कार्ड, वोटर आईडी, मोबाइल फोन समेत अन्य दस्तावेजों की अब भी जांच जारी है।मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने बताया है कि पुलिस की कार्यवाही का आज दोपहर बाद नमाज के बाद राजीव गांधी चौक में धरना प्रदर्शन कर शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालकर विरोध करते हुए राज्यपाल के नाम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

मुस्लिम समाज ने पुलिस के जांच करने के तरीके का विरोध जताया है। आरोप लगाया गया है कि शहर के अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों और पुराने कारोबारियों को सोते से उठाकर पुलिस अपने साथ ले गई । पूरे दिन उन्हें पुलिस लाइन में बिठाकर रखा गया। इनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य भी हैं। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में सभी समाज के लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story