हत्या व आगजनी की वारदात में शामिल 02 नक्सली गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
हत्या व आगजनी की वारदात में शामिल 02 नक्सली गिरफ्तार


बीजापुर, 31 अक्टूबर(हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना कुटरू, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर के सयुंक्त बल के द्वारा नैमेड़ साप्ताहिक बाजार से एक नक्सली पोनड़वाया जनताना सरकार सदस्य सुखराम पिता सोमडू निवासी बरगापारा केतुलनार थाना कुटरू को साप्ताहिक बाजार नैमेड़ से गिरफ्तार किया गया। वहीं ग्राम केतुलनार से पोनड़वाया जनताना सरकार सदस्य फागु पोडिय़ामी पिता सन्नू निवासी बरगापारा केतुलनार थाना कुटरू को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनो नक्सली हत्या एवं आगजनी की वारदात में शामिल रहे।

पुलिस से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों नक्सली थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत 11 जनवरी 2022 को केतुलनार गढ़मिरीपारा निवासी ग्रामीण जगत सोढ़ी की हत्या करने एवं 04 फरवरी 2022 को हाइवा वाहन से गिट्टी परिवहन कर आकलंका कुटरू की ओर जा रहे वाहन को मंगापेंटा के पास रोककर आगजनी करने की घटना में शामिल थे।

गिरफ्तार नक्सलियों पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10-10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। थाना कुटरू में कार्यवाही उपरान्त आज उन्हें मंगलवार को न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story