नगर निगम रायपुर के पांच जोन आयुक्तों का तबादला

WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम रायपुर के पांच जोन आयुक्तों का तबादला


नगर निगम रायपुर के पांच जोन आयुक्तों का तबादला


रायपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। रायपुर नगर निगम में बड़ा फेरबदल किया गया है। नगर निगम के पांच जोन आयुक्तों का तबादला किया गया है। राजधानी के जोन क्रमांक 3, 4, 7 और 8 में पदस्थ कमिश्नरों को दूसरे जोन में पदस्थापना की गई है। इसके आलावा एक उपआयुक्त को जोन 8 में बतौर जोन कमिश्नर पदस्थापना दी गई है। रायपुर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने बीती देर रात यह आदेश जारी किया है।

नगर निगम कमिश्नर द्वारा साेमवार की देर शाम काे जारी आदेश के अनुसार, जोन 7 आयुक्त जसदेव बाबरा को जोन 3, जोन 8 के आयुक्त अरुण ध्रुव को जोन 4, जोन 3 की आयुक्त प्रीति सिंह को जोन 7, जोन 4 के कमिश्नर राकेश शर्मा को जोन 10 में नवीन पदस्थापना दी गई है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यालय में पदस्थ ए के हालदार को उपआयुक्त पद से हटाकर जोन आयुक्त के पद में जोन क्रमांक 8 में पदस्थ किया गया है।इसके अलावा निर्वाचन एवं जनगणना का प्रभार कृष्णा खटीक उपायुक्त और जन्म-मृत्यू, विवाह पंजीयन का प्रभार स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणिग्रहण को सौपा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story