कोरबा : नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने दी एकादशी पर्व की शुभकामनाएं
कोरबा, 23 नवम्बर (हि. स.)। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी की जिलेवासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि देवउठनी एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु के स्वरूप शालीग्राम का लक्ष्मी स्वरूपा देवी तुलसी से विवाह की परंपरा चली आ रही है। जो भक्त देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह का अनुष्ठान करता है, उसे कन्यादान के बराबर पुण्य प्राप्त होता है। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने जिलेवासियों को अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि एकादशी का यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का कारक हो, भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की कृपा सब पर बनी रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।