कोरबा : नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने किया मतदान

कोरबा : नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने किया मतदान
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने किया मतदान








कोरबा, 17 नवम्बर (हि. स.)। कोरबा जिला नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने मतदान किया। उन्होंने संगवारी मतदान केन्द्र पीडब्ल्यूडी रामपुर कोरबा में कतार में लगकर अपना मतदान किया। उन्होंने इसके बाद सेल्फी भी ली और मतदाताओं से मतदान करने अपील की।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महाउत्सव में उन्होंने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है और काफी उत्साहित व गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इसलिए आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और इस गौरवपूर्ण अनुभूति को महसूस करें। क्योंकि हम सभी का प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story