जिलेभर के नगरीय निकाय चुनाव के लिए 325 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

WhatsApp Channel Join Now
जिलेभर के नगरीय निकाय चुनाव के लिए 325 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला


धमतरी, 31 जनवरी (हि.स.)। जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत 31 जनवरी को अभ्यर्थियों से नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। जिले के एक नगर निगम और पांच नगर पंचायतों सहित छह नगरीय निकायों में 325 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा, जिसके लिए आगामी 11 फरवरी को मतदान होगा।

अभ्यर्थियों के नाम वापसी और उसके तत्काल बाद प्रतीक चिन्हाें का आबंटन सामान्य प्रेक्षक प्रेमलता चंदेल की उपस्थिति में किया गया। अभ्यर्थियों से नाम वापसी के बाद नगर पालिक निगम में महापौर पद के लिए आठ और नगरनिगम के 40 वार्डों में पार्षदों के 116 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां 148 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से दो निरस्त और 30 लोगों ने नाम वापस लिया। इस तरह 116 प्रत्याशी पार्षद पर पर चुनाव लड़ेंगे। इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्षों के 15 और पार्षदों के 186 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

नगर पंचायत कुरूद में सात अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था, जिसमें आज नाम वापसी के अंतिम दिन तीन अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया है, अब यहां चार अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। कुरूद नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए 42 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें से पांच ने अभ्यर्थियों से नाम वापस ले लिया है। इस तरह 37 अभ्यर्थी कुरूद नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए पार्षद चुनाव लड़ेंगे। नगर पंचायत नगरी में अध्यक्ष पद के लिए तीन आवेदनों में से एक अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया, यहां दो अभ्यर्थी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। वहीं 15 वार्डों में पार्षद पद पर 44 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें से दो ने नाम वापस लिया और 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नगर पंचायत मगरलोड में अध्यक्ष पद के लिए मिले चार में से एक ने नाम वापस लिया और तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे तथा 15 वार्डों में पार्षद के लिए मिले 47 में से एक अभ्यर्थी ने अभ्यर्थिता से नाम वापस लिया और 46 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

इसी तरह नगर पंचायत भखारा में अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से एक अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया। इस तरह भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं पार्षद पद के लिए 37 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें से सात ने नाम वापस लिया, इस तरह इस नगर पंचायत में 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नगर पंचायत आमदी में अध्यक्ष पद पर चार अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे और 31 प्रत्याशी वार्डों के पार्षद के लिए चुनाव मैदान में हैं। इस नगर पंचायत में 32 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था और एक ने अभ्यर्थिता से नाम वापस लिया। इस तरह 31 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story