मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 15 जोड़े
धमतरी, 15 जुलाई (हि.स.)।एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी शहरी द्वारा 15 जुलाई को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विवाह में 15 जोड़ों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। सामूहिक विवाह के बाद महापौर विजय देवांगन, पार्षद ज्योति वाल्मिकी, नीलु पवार, सुपरवाइजर चित्ररेखा यादव, समेत मौजूद लोगों ने वैवाहिक जोड़े को आशीर्वाद प्रदान किया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत विंध्यवासिनी मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में बनाए गए मंडप में अंचल के 15 जोड़े ने एक दूसरे के गले में माला डालकर सात फेरे लिए और दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। महिला बाल विकास की ओर से सभी वधुओं को 35-35 हजार का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम के प्रारंभ में सुबह 10 बजे पंजीयन कराया गया। इसके बाद सभी वधुओं को सामग्री का वितरण किया गया। बिलाईमाता मंदिर से 15 दूल्हों की बारात बाजे गाजे के साथ निकाली गई। बारात में सभी जोड़े के परिजन, सुपवाइजर, कार्यकर्ता शामिल थे। दोपहर पं. निशांत शर्मा एवं उनके सहयोगी ने मंत्रोच्चारण के साथ वैदिक रीति रिवाजों से शादी संपन्न कराया। स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक धमतरी ओंकार साहू, विधायक सिहावा अंबिका मरकाम, महापौर नगरनिगम धमतरी विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने नवविवाहित इन जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ तथा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा 50 हजार रुपये दिया जाता है। इसमें आठ हजार रुपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन, 7 हजार रुपये मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री चुनरी, साफा, उपहार सामग्री, 35 हजार रुपये वधु को ड्राफ्ट/बैंक खाते के माध्यम से भुगतान के लिए दिये जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।