जगदलपुर : फिलिस्तीनी झंडा मामले में मुस्लिम समुदाय के लिखित माफीनामे के बाद आंदोलन स्थगित
जगदलपुर, 07 फरवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय में मुस्लिमों के द्वारा उर्स के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने के मामले में पुलिस प्रशासन की पहल और सख्ती के बाद मुस्लिम पक्ष के युवकों ने पुलिस प्रशासन को लिखित माफीनामा देते हुए उर्स के जुलूस में गलती से फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी। यदि हुई तो इसका जवाबदार मुस्लिम समुदाय स्वयं होगा। इस माफीनामे के बाद से सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) ने थाना घेराव का अपना प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया है।
सक्षम के अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि फिलहाल हम मुस्लिम समुदाय के इस माफीनामे को स्वीकार करते हुए अपना प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर रहे हैं। लेकिन बस्तर जैसे शांत जगह में इस तरह के धार्मिक उन्माद भविष्य में बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। उल्लेखनीय है कि यह विवाद रविवार को मुस्लिम समुदाय के जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने के बाद उपजा था, जिस पर सक्षम के द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज करवाते हुए पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा था और कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में थाने के घेराव की चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों को बुलाकर, माफीनामे के बाद विवाद का पटाक्षेप किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।