गरियाबंद : मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, युवक की मौत
गरियाबंद, 18 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के कोतवाली थानांतर्गत नेशनल हाइवे 130 सी पर रविवार सुबह एक युवक की औंधे मुंह लाश मिली है। साथ ही पास में एक मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई बुरी हालत में दिखी। पुलिस हादसे का अंदेशा लगा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नेशनल हाइवे पर लोगों ने आज सुबह एक युवक को देखा, जो औंधे मुंह पड़ा था। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं पास में ही एक मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई दिखी, जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। शव पर गहरे चोट के निशान हैं, जिससे हादसे का अंदेशा लगाया जा रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।