जगदलपुर-गंगा दशहरा पर 11सौ दीयों से मां गंगा-इंद्रावती की महाआरती 16 जून को

जगदलपुर-गंगा दशहरा पर 11सौ दीयों से मां गंगा-इंद्रावती की महाआरती 16 जून को
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर-गंगा दशहरा पर 11सौ दीयों से मां गंगा-इंद्रावती की महाआरती 16 जून को


जगदलपुर ,12 जून (हि.स.)। गंगा दशहरा पर हिंदू सनातन समाज द्वारा धार्मिक आयोजन को लेकर जगन्नाथ मंदिर में आज बुधवार को बैठक हुई। जिसमें बड़ी संख्या हिन्दू समाज के सदस्य शामिल हुए।

इस दौरान हिन्दू उत्सव समिति के संभागीय अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि 16 जून रविवार को महादेव घाट में दोपहर 3 बजे से संध्या 5 बजे तक सुंदरकांड का पाठ मातृशक्ति मंडली द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात महादेव घाट में नदी किनारे संध्या काल में 5 बजे से 6 बजे तक पतंजलि संस्था द्वारा योग का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके बांद, गंगा-इंद्रावती मैया पर 70 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई जाएगी। संध्या 7 बजे मां गंगा का पूजन किया जाएगा। उसके बाद 1100 दीपों से मां गंगा-इंद्रावती की महाआरती होगा। अंत में प्रसाद वितरण किया जाएगा।

बैठक में ईश्वर खम्भारी, राम नरेश पांडे, सुदर्शन पाणीग्राही, बालकृष्ण शर्मा, मनोज पाणीग्राही, रंजीत पांडे, अमन शर्मा, अनिल अग्रवाल, शंकरलाल गुप्ता, संतोष शर्मा, ऋतु शर्मा, नम्रता दुबे, बबली शुक्ला, ईशांनी साहू, इंदू यादव, सरोजिनी रेड्डी, पुष्पा महावर मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story