जांजगीर: मॉर्निंग वॉक पर निकले 6 बच्चों को पिकअप ने रौंदा, 2 की हालत नाजुक

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर: मॉर्निंग वॉक पर निकले 6 बच्चों को पिकअप ने रौंदा, 2 की हालत नाजुक


जांजगीर: मॉर्निंग वॉक पर निकले 6 बच्चों को पिकअप ने रौंदा, 2 की हालत नाजुक


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 7 अक्टूबर (हि.स.)।जांजगीर-चांपा जिले में आज सोमवार को बड़ा हादसा हुआ।मॉर्निंग वॉक पर निकले 6 बच्चों को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।फौरन घायल बच्चों को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।घायलों मे प्रधान सुंदर दास उम्र 12 वर्ष, प्रभात प्रधान उम्र 14 शामिल है । जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है ।वहीं संजू कुमार को कर्ष हॉस्पिटल पामगढ में भर्ती कराया गया है । बाकी 3 लोगों को मामूली चोट आई है ।

पिकअप का ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित ड्राइवर की तलाश कर रही है और पिकअप को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार घायल सभी बच्चे पामगढ़, कुटराबोर्ड इलाके के रहने वाले हैं

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story