छग विस चुनाव : दोपहर 1:30 बजे तक लगभग 39 प्रतिशत से अधिक मतदान
रायपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह से मतदान जारी है। बुजुर्ग-युवा, महिला-पुरुष, दिव्यांग-ट्रांसजेण्डर हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। रायपुर जिले के अधिकांश मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लम्बी कतारें देखी गई। जिले में दोपहर 1:30 बजे तक लगभग 39 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है।
शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों में मतदाता सुबह से कतारबद्ध होकर मतदान हेतु अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिये। चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा इस बार स्वीप कार्यक्रम सहित अन्य माध्यम से किये गये प्रचार प्रसार एवं मतदाताओं को वोट डालने दी गई सुविधाओं की वजह से मतदान करने लोगों का उत्साह बना रहा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित सभी जोनल अधिकारी भी मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।