मोर आवास मोर अधिकार : मुख्यमंत्री साय ने आवास हितग्राहियों का किया अभिनंदन
रायपुर 17 सितंबर (हि.स.)। पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 8 लाख 46 हजार 932 और शहरी आवास योजना के 23 हजार 71 हितग्राहियों के आवास का सपना आज हो रहा है पूरा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने राजधानी के इंडोर स्टेडियम में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री दयाल दस बघेल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उपस्थित हैं। मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना की तकनीकी मार्गदर्शिका का विमोचन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।