बस्तर से होते हुए मानसून 13 जून को छत्तीसगढ़ में करेगा प्रवेश

बस्तर से होते हुए मानसून 13 जून को छत्तीसगढ़ में करेगा प्रवेश
WhatsApp Channel Join Now
बस्तर से होते हुए मानसून 13 जून को छत्तीसगढ़ में करेगा प्रवेश


रायपुर, 20 मई (हि.स.)। देश में प्री मानसून की एंट्री के साथ ही केरल के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है। अब छत्तीसगढ़ में प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।मौसम विभााग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में मानसून 13 जून को बस्तर से हाेते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी बारिश होने की भी उम्मीद है। मौसम विभाग ने 106 प्रतिशत तक बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून के जगदलपुर पहुंचने की सामान्य तिथि 13 जून है। इस वर्ष 106 प्रतिशत वर्षा की संभावना का मतलब है कि सामान्य से इस वर्ष अधिक बारिश होने की संभावना है। इसका मुख्य कारण एलनीनो है।एलनीनो का प्रभाव कम हो गया है, यानी न्यूट्रल कंडीशन पर है। जिसके कारण इस वर्ष अच्छे मानसून की संभावना है।

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसुन रविवार को मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण निकोबार द्वीप समुह और दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। विभागीय अनुमान के अनुसार यह जगदलपुर में 13 जून ,रायपुर में 16 और अंबिकापुर में 21 जून तक पहुंचेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आंधी चलने वाली है। विभाग ने कहा कि है कि अगले 3 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा जिले के लिए अलर्ट जारी गया है। अगले तीन घंटे में प्रदेश के कई जिलों बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story