कांग्रेस का सतर्कता टीम द्वारा स्ट्रांग रूम की सतत निगरानी
दुर्ग, 13 मई (हि.स.)। दुर्ग लोकसभा चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद श्री शन्कराचार्य कॉलेज स्ट्रांग रूम पर मॉनिटरिंग हेतु शहर जिला कांग्रेस द्वारा स्ट्रॉंग रूम की निगरानी किया जा रहा है, जिसमें दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आनंद कपूर ताम्रकार, महासचिव मोहित वालदे, संतोष सोनी, प्रीतम देशमुख, दिनेश बेलचंदन रुपेद्र देशमुख, धनेंद्र साहू स्ट्रांग रूम पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज की लगातार निगरानी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा के चुनाव सात चरणों में सम्पन्न होने हैं और तीसरे चरण के चुनाव सम्पन्न हो गया है और अन्तिम चरण एक जून को सम्पन्न होगा और 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे । इस बीच कोई भी गड़बड़ी से बचने के लिए कांग्रेस ने अपनी निगरानी टीम स्ट्रॉन्ग रूम के पास तैनात कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / चंद्रनारायण शुक्ल / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।