कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को झारखंड विस चुनाव में वरिष्ठ समन्वयक की मिली जिम्मेदारी
रायपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को बड़ी जिम्मेदारी दी है। झारखंड चुनाव के लिए उन्हें एआईसीसी वरिष्ठ समन्वयक नियुक्त किया गया है। समन्वयकों की जिम्मेदारी दो अन्य नेताओं को भी दी गई है, जिसमें बीके हरिप्रसाद और गौरव गोगोई का नाम शामिल है? यह नियक्ति आदेश जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने जारी किया है।
कांग्रेस ने पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। झारखंड में कांग्रेस की बहुत अच्छी स्थिति है। हम वहां सरकार बनाने जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव दाे चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए मतदान 13 और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।