रायपुर : स्व. मोहम्मद रफी की स्मृति में रायपुर प्रेस क्लब में स्वरांजलि कार्यक्रम 31 को

WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : स्व. मोहम्मद रफी की स्मृति में रायपुर प्रेस क्लब में स्वरांजलि कार्यक्रम 31 को


रायपुर, 30 जुलाई (हि. स.)। बॉलीवुड के सुप्रसिद्व गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर 31 जुलाई, बुधवार को रायपुर प्रेस क्लब में दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथी स्वर्गीय मोहम्मद रफी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में स्वर्गीय मोहम्मद रफी के यादगार गीतों को रायपुर प्रेस क्लब के पत्रकार साथी अपनी आवाज में प्रस्तुत करेंगे। आयोजन में केवल पत्रकार साथी ही शामिल हो सकते हैं। इस मौके पर पत्रकार साथी मोहम्मद रफी से जुड़े कई संस्मरण भी प्रस्तुत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story