कोरबा : हरदीबाजार के विस्थापित परिवारों को मिलेगी आधुनिक टाउनशिप

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : हरदीबाजार के विस्थापित परिवारों को मिलेगी आधुनिक टाउनशिप


कोरबा, 30 दिसंबर (हि. स.)। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) दीपका क्षेत्र द्वारा ग्राम हरदीबाजार के विस्थापित परिवारों के लिए उतरदा में एक आधुनिक, सुव्यवस्थित एवं आदर्श पुनर्वास एवं पुनर्वसन स्थल विकसित किया जा रहा है। यह टाउनशिप लगभग 46 हेक्टेयर अर्जित भूमि पर बसाई जा रही है, जिसे तकनीकी विशेषज्ञों एवं आर्किटेक्ट्स द्वारा मॉडल R&R साइट के रूप में डिज़ाइन किया गया है।

यह जानकारी एसईसीएल दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि टाउनशिप को मुख्य सड़क नेटवर्क से जोड़ने के लिए एनटीपीसी रेलवे लाइन के समांतर लगभग 6.5 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है। इससे पुनर्वास स्थल तक आवागमन सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध होगा तथा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और अधिक सुदृढ़ होगी।

महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने बताया कि उतरदा पुनर्वास एवं पुनर्वसन स्थल का विस्तृत नक्शा एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी सहित 8×6 फीट आकार का बैनर ग्राम पंचायत कार्यालय एवं तहसील कार्यालय हरदीबाजार में आम जनता के अवलोकन हेतु प्रदर्शित किया गया है। साथ ही ग्रामवासियों को जानकारी देने के लिए मुनादी भी कराई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story