बेमेतरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत मोबाइल वैन पहुंची ग्राम कंतेली एवं ओटेबंद

बेमेतरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत मोबाइल वैन पहुंची ग्राम कंतेली एवं ओटेबंद
WhatsApp Channel Join Now
बेमेतरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत मोबाइल वैन पहुंची ग्राम कंतेली एवं ओटेबंद


बेमेतरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत मोबाइल वैन पहुंची ग्राम कंतेली एवं ओटेबंद


कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए ग्रामीण

बेमेतरा, 20 दिसंबर (हि.स.)। जिले में प्रतिदिन हर ब्लाकों में दो-दो ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जहां ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं। बुधवार को जनपद पंचायत के कंतेली एवं ओटेबंद पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मोबाइल वैन का स्वागत ग्राम पंचायत एवं शासकीय अमलों द्वारा स्वागत किया गया।

वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर सभी ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया एवं चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की सामान्य जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कंतेली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में कलेक्टर पीएस एल्मा व सीईओ जनपद पंचायत बेमेतरा पीएल धु्रवे, ग्राम पंचायत सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि मिथलेश वर्मा व विभाग के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुये। कलेक्टर ने समारोह को सम्बोधन करते हुए कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे-आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए पीएम आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं-मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएं सुलभ बनाने हेतु जागरुकता सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाया जा सके।

ग्राम पंचायत ओटेबंद में आयोजित विकसित भारत संकल्प समारोह में मुख्य अतिथि व व पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, बेमेतरा सीईओ जनपद पीएल धु्रवे, ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्य व प्रतिनिधि मिथलेश वर्मा व विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। चंदेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम नागरिकों को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने यह यात्रा आयोजित है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाया जा सके।

कार्यक्रम में महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत हितग्राही को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने ’मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए। महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग द्वारा पांच महिलाओं को किट वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवाई दी गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story