दंतेवाड़ा : साडा काम्प्लेक्स में आगजनी से मोबाइल दुकान जलकर खाक



दंतेवाड़ा, 15 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय के बस स्टेंड स्थित साडा काम्प्लेक्स की दुकान में आगजनी से जय मॉ अम्बे इंटरप्राईजेस नाम की मोबाइल दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। मोबाइल दुकान गीदम निवासी कुशल सुराना की बताई जा रही है। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की वाहन मौके पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग पर बमुश्किल काबू तो पाया जा सका, लेकिन तब तक आग ने लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था।

उल्लेखनीय है कि बस स्टेंड स्थित साडा काम्प्लेक्स की दुकान क्रमांक 05 की मोबाइल शॉप में आग लगने की घटना बुधवार अलसुबह 03 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। बस चालक व परिचालकों ने बस स्टेंड की दुकानों में आग की लपटें एवं धुआं उठते देखा तो इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस एवं अन्य व्यापारियों को दी। जय मां अम्बे इंटरप्राईजेस मोबाइल दुकान के अंदर से उठती आग की लपटें बाकी दुकानों के अंदर तक नहीं पहुंंच पाई। आगजनी से मोबाईल दुकान को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। दुकान के अंदर रखा मोबाईल, एलईडी टीवी समेत इलेक्ट्रानिक सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story