छग विस चुनाव : मतगणना स्थल पर मोबाइल व इलेक्ट्राॅनिक उपकरण रहेगा प्रतिबंधित
रायपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ आम निर्वाचन के मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर रीना बाबासाहेब कंगाले ने शनिवार को रायपुर कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि 90 विधानसभाओं के लिए रविवार को मतगणना सुबह 8:00 से प्रारंभ हो जाएगी।
इसके लिए 90 काउंटिंग आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, साथ ही 90 रिटर्निंग अधिकारियों की निगरानी में मतगणना संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए 416 सहायक रिटर्निग अधिकारी और चार हजार 596 गणना कर्मी और एक हजार 698 माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। तीन लेयरों में सुरक्षा रहेगी और प्रत्येक मतगणना हॉल में सात-सात के कुल 14 टेबल लगाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।