बलौदाबाजार : 85 हजार मनरेगा मजदूरों ने शपथ लेकर शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को किया प्रेरित
बलौदाबाजार, 1 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर केएल चौहान के निर्देश पर मतदाता जागरुकता अभियान अंतर्गत सोमवार को जिले भर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 85 हजार मनरेगा मजदूरों द्वारा कार्यस्थल में ही शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ लेकर आम लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक किया।
जिसके तहत जनपद पंचायत बलौदाबाजार 22 हजार, भाटापारा 8 हजार 8 सौ,कसडोल 18 हजार,पलारी 14 हजार 2 सौ एवं सिमगा जनपद के 11 हजार मजदूर शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि,मजदूर,ग्रामीण, रोजगार सहायक,पंचायत सचिव सहित, तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय की स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता अभियान में तेजी लाई गई है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है,ताकि अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत जिले में बढ़ सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।