मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को तत्काल नई पदस्थापना में ज्वाइन करें अन्यथा होगी बर्खास्तगी - विजय दयाराम

मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को तत्काल नई पदस्थापना में ज्वाइन करें अन्यथा होगी बर्खास्तगी - विजय दयाराम
WhatsApp Channel Join Now
मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को तत्काल नई पदस्थापना में ज्वाइन करें अन्यथा होगी बर्खास्तगी - विजय दयाराम


जगदलपुर, 25 जून (हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम ने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद के स्वीकृत विकास कार्यों का निर्माण पूर्ण होने की स्थिति में उस कार्य की पूर्णता प्रमाण पत्र और उपयोगिता प्रमाण पत्र को जल्द जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि प्राधिकरण के सदस्यों के गठन उपरांत सरकार जल्द बैठक करेगी उससे पूर्व सभी विकास कार्यों की आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद के स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यों को जल्द पूर्ण करवाने पर के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मनरेगा में मानव दिवस सृजन की स्थिति,मस्टर रोल की स्थिति, अमृत सरोवर की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्थानांतरित मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को तत्काल नई पदस्थापना स्थल में ज्वाइन करने के निर्देश दिए,नहीं करने की स्थिति में बर्खास्तगी की कार्यवाही किया जाएगा।

बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को चिरायु योजना के तहत शालाप्रवेश के साथ ही स्कूलों में विजिट प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्मेंटल योग्य स्कूल भवन की चिन्हांकन और आवश्यक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कहा कि जर्जर स्कूल भवनों को हटाने के निर्देश के उपरांत भी कार्य नहीं करवाने के लिए जनपद सीईओ, बीईओ को जिम्मेदार माना जाएगा। बैठक में इसके साथ ही जल जीवन मिशन के कार्य, सांसद निधि, विधायक निधि, प्रभारी मंत्री मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा किया गया। बैठक में जन शिकायत, जन चौपाल, पीजी पोर्टल और समय-सीमा की प्रकरण पर चर्चाकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत ई-केवायसी की विकासखंडवार समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड के निर्माण, उद्यानिकी विभाग द्वारा ऑयल पॉम एडीबल ऑयल का विकास, किसानों का तहसीलदार द्वारा बैंक खाता सत्यापन, खाद-बीज भण्डारण-वितरण की स्थिति का संज्ञान लिया। इसके साथ ही एनआरएलएम बैंक लिंकेज एनपीए की समीक्षा, एनआरएलएम को समय पर राशि उपलब्धता, प्रधानमंत्री आवास योजना की साप्ताहिक प्रगति जनपदवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने आधार बेस पेमेंट सिस्टम की प्रगति की समीक्षा के दौरान जनपद स्तर पर काम नहीं करवाने पर नाराजगी जाहिर कर जनपद पंचायत के सभी सीईओ को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत स्वीकृत अपूर्ण कार्यो की प्रगति, जिला खनिज न्यास संस्थान मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति, ऑफ लाईन प्रक्रिया से संचालित पीडीएस दुकानों को ऑनलाईन करवाने पर चर्चा किए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर सीपी बघेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story