नैला नहरिया बाबा मंदिर के पास फुट ओवर ब्रिज की मांग, विधायक ब्यास कश्यप ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
नैला नहरिया बाबा मंदिर के पास फुट ओवर ब्रिज की मांग, विधायक ब्यास कश्यप ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन


कोरबा/जांजगीर–चांपा, 03 जनवरी (हि. स.)। जांजगीर–चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने आज शनिवार काे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक (वाणिज्य) अनुराग कुमार सिंह से भेंट कर नैला स्थित नहरिया बाबा मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से रेलवे प्रशासन का ध्यान इस व्यस्त क्रॉसिंग की ओर आकृष्ट करते हुए यात्रियों और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

विधायक ब्यास कश्यप ने बताया कि नहरिया बाबा मंदिर क्षेत्र से प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक, छात्र एवं बुजुर्ग आवागमन करते हैं। रेल लाइन पार करने के दौरान यहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, जिससे आमजन को लगातार खतरे का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के समय श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हो जाती है, ऐसे में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण अत्यंत आवश्यक हो जाता है।

उन्होंने कहा कि नहरिया बाबा मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां दूर-दराज से लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण लोगों को रेल लाइन पार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विधायक ने इस संबंध में संभावित नक्शे पर भी डीआरएम से चर्चा की और शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया।

इस पर डीआरएम अनुराग कुमार सिंह ने ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक तकनीकी परीक्षण एवं प्रक्रियाओं के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और प्रस्ताव की व्यवहारिकता का परीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने विधायक की इस पहल का स्वागत किया है और इसे लंबे समय से चली आ रही जनहित की मांग बताया है। लोगों का कहना है कि फुट ओवर ब्रिज के निर्माण से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और श्रद्धालुओं व आम नागरिकों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी।

गौरतलब है कि विधायक निर्वाचित होने के बाद से ही ब्यास कश्यप नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास रेल ओवर ब्रिज निर्माण, नैला रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं के विस्तार सहित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। उनकी इस पहल से क्षेत्रवासियों को जल्द ही सुरक्षित और बेहतर यात्री सुविधाएं मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story