बीजापुर विधायक कार्यालय में हर सोमवार को लगेंगे जनदर्शन
बीजापुर, 29 जून (हि.स.)। बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने आज शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है, कि बीजापुर ज़िले के लोगों की समस्याओं को सुनने और समस्याओं के समाधान के लिए अब ज़िला मुख्यालय बीजापुर के विधायक कार्यालय में आगामी प्रति सोमवार सुबह 10:30 बजे से सायं 5 बजे तक जनदर्शन लगाया जायेगा।
जनदर्शन में जिले के लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित में या फिर मौखिक रूप से विधायक बीजापुर के समक्ष रख सकते है। विधायक विक्रम मंडावी ने अपने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि जनदर्शन में प्राप्त होने वाले समस्याओं को तत्काल निराकरण का प्रयास किया जायेगा, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले। विधायक विक्रम मंडावी ने जिले के आम जनता और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील की है, कि इस जानकारी को लोगों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने में सहयोग करें, ताकि जनता के समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।