रायपुर :  विधायक  मूणत ने 75 लाख के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

WhatsApp Channel Join Now
रायपुर :  विधायक  मूणत ने 75 लाख के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया


रायपुर 1 सितंबर (हि.स.)। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने आज रविवार काे रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर निगम जोन नम्बर 7 के अंतर्गत शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्रमांक 23 में पहुंचकर एकमुश्त 75 लाख रुपये की स्‍वीकृति‍ नए विकास कार्याें के लिए दी। मंत्री मूणत ने विविध विकास कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करवाने भूमिपूजन की। इस दाैरान वार्ड पार्षद प्रकाश जगत, नगर निगम जोन क्रमांक 7 के सम्बंधित अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।

रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 7 के वार्ड क्रमांक 23 में मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत सुयश हॉस्पिटल कोटा के पीछे बीएसयूपी कोटा एवं वाटिका नगर में 40 लाख रूपये में सीवरेज पेयजल व्यवस्था एवं मरम्मत कार्य हेतु, अधोसंरचना मद से प्रधानमंत्री आवास योजना में 15 लाख रूपये में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 15 लाख रूपये में कार्यालय भवन निर्माण कार्य , विधायक निधि मद से शिवाजी नगर महोबा बाजार में 5 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन किया एवं जोन 7 के सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल स्वीकृत विकास कार्य प्रारम्भ करवाकर तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त तरीके से करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story